इंटरनेट और 'हुकअप कल्चर' के इस ज़माने में बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने भी ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में कदम रख दिया है.
नहीं, वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं बल्कि उन्होंने एक डेटिंग वेबसाइट में इन्वेस्ट किया है.प्रियंका ने 'बम्बल' नाम के सोशल और डेटिंग ऐप्लीकेशन में निवेश किया है.
बम्बल की ओर से दिए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रियंका कंपनी के लिए पार्टनर, एडवाइज़र (सलाहकार) और इन्वेस्टर (निवेशक) के तौर पर जुड़ी हैं.
बम्बल एक लोकेशन बेस्ड ऐप है और आने वाले कुछ वक़्त में यह भारत में भी अपनी सेवाएं शुरू करने वाला है.
इस ऐप पर न सिर्फ़ लोग रोमांस और प्यार के लिए पार्टनर की तलाश में आते हैं बल्कि यहां दोस्त भी बनाए जा सकते हैं.
बम्बल समलैंगिकों को भी दोस्त और पार्टनर ढूंढने की सुविधा देता है. बम्बल की ख़ास बात यह है कि यहां सिर्फ़ महिलाएं या लड़कियां ही बातचीत की शुरुआत कर सकती हैं. रियंका ने कहा, "मेरा ये हमेशा से मानना रहा है कि महिलाओं के लिए निवेश करना है जो कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव की चाबी हैं. औरतें प्यार चाहती हैं, दोस्ती चाहती हैं और करियर भी चाहती हैं. बम्बल की ख़ूबी यही है कि वो ये सारी चीजें देता है."
प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर अंजुला भी बम्बल की एडवाइज़र हैं. म्बल, लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर की राइवल कंपनी है. टिंडर भारतीय युवाओं के बीच पहले से ही काफ़ी पॉपुलर है.
बम्बल का कहना है कि वो भारत में अपने पांव पसारने से पहले महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ ख़ास फ़ीचर्स पर ध्यान दे रहा है.
इनमें तस्वीरों का वेरिफ़िकेशन और
फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर बलात्कार के आरोप लगाने वाली पूर्व शिक्षिका कैथरीन मायोर्गा के वकील का
कहना है कि उन्होंने #
मायोर्गा प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुईं. उनकी वकील ने कहा कि मीडिया के सवालों से बचने के लिए वो लॉस वेगस से बाहर चली गई हैं.लेस्ली स्टोवॉल ने पत्रकारों से कहा, "उन्होंने अपनी भावनात्मक स्थिति की वजह से अपने आप को मीडिया से दूर रखने का फ़ैसला लिया है."
अपनी ओर से किए गए मुक़दमे में मायोर्गा ने कहा है कि उनकी मुलाक़ात रोनाल्डो से पाल्म होटल एंड कसीनो के रेन नाइटक्लब में हुई थी और उन्होंने अपने पेंटहाउस में उनका बलात्कार किया था.
स्टोवॉल ने कहा कि एक दशक पहले हुए इस कथित यौन हमले के बाद उनकी मुवक्किल अवसाद में चली गईं थीं और उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था.टोवॉल के मुताबिक मायोर्गा ने मनोचिकित्सक से अपना इलाज भी कराया था.
वकील ने कहा कि मायोर्गा के आरोपों का जवाब देने के लिए रोनाल्डो के पास 20 दिन का समय है. उनकी कानूनी टीम मामले से जुड़े दस्तावेज़ों को सामने लाने का विचार कर रही है, जिसमें शुरुआती पुलिस रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं.हली बार जब ये आरोप जर्मन पत्रिका डेर स्पाइगल में प्रकाशित हुए थे तब मूल रूप से पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने इन्हें 'फ़ेक न्यूज' कहा था.
बुधवार को रोनाल्डो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं. बलात्कार एक ऐसा घिनौना अपराध है जो उन सभी मूल्यों के ख़िलाफ़ है जिनमें मैं विश्वास रखता हूं."
अभियान से प्रेरित होकर अपने शोषण के बारे में
बात की.
मायोर्गा का आरोप है कि रोनाल्डो ने साल 2009 में लॉस वेगस के एक होटल में उनसे बलात्कार किया था.मायोर्गा की वकील लेस्ली स्टोवॉल ने बताया, "#MeToo अभियान और अपने साथ हुए यौन अपराधों के बारे में खुलकर बोलने वाली महिलाओं से कैथरीन को बहुत हिम्मत मिली है."
हालांकि रोनाल्डो ने सभी आरोपों को ख़ारिज किया है. बुधवार को मायोर्गा के वकीलों की प्रेस वार्ता से पहले रोनाल्डो ने इस बारे में बयान दिया.
इटली के यूवेंटस क्लब के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा कि वो इन आरोपों से एकदम विचलित नहीं है और जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.
से ज़्यादा लोगों की एक टीम द्वारा प्रोफ़ाइल को मॉडरेट किया जाना शामिल होगा.
भारत में डेटिंग ऐप्स का बज़ार बढ़ रहा है और ऐसे में तमाम कंपनियां लोगों को लुभाने की होड़ में हैं.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फ़िल्मों में तो नाम कमा ही चुकी हैं, हॉलीवुड में उनकी शोहरत कम नहीं है. वो अमरीकन टीवी शो 'क्वांटिको' और फ़िल्म 'बेवॉच' में भी नज़र आ चुकी हैं.
प्रियंका हाल ही में अमरीकी गायक और ऐक्टर निक जोनास से सगाई की वजह से चर्चा में रही थीं.